पटना में जलजमाव को लेकर CM और डिप्टी सीएम के खिलाफ दर्ज याचिका पर आज होगी सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 12:51 PM (IST)

पटनाः भारी बारिश के कारण राजधानी पटना में हुए जलजमाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ शिकायत की गई है। इस मामले में आज यानी शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होगी।

हाईकोर्ट के वकील राम संदेश राय ने पटना की सीजेएम कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई है। इस मामले में पटना के पूर्व कमिश्नर आनंद किशोर के इलावा मंत्री सुरेश शर्मा, बुडको के मुख्य प्रबंधक अमरेंद्र सिन्हा, प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद समेत नौ लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है।

बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते राजधानी पटना पूरी तरह जलमग्न हो गई थी। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। वहीं बाद में जब बाढ़ का पानी उतरा तो महामारी का खतरा पैदा हो गया। राज्यवासियों में सरकार और नगर निगम के खिलाफ काफी आक्रोश है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static