मुजफ्फरपुर मामलाः जांच की रिपोर्टिंग पर लगी रोक के खिलाफ SC में दायर की गई याचिका

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 04:48 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर कांड की जांच की रिपोर्टिंग पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक याचिका दायर की गई है।

अधिवक्ता फौजिया शकील के माध्यम से एक पत्रकार द्वारा यह याचिका दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि हाईकोर्ट द्वारा इस मामले की रिपोर्टिंग पर रोक लगाना पूरी तरह से गलत है। याचिका दायर करने वाले पत्रकार ने दावा किया है कि मीडिया रिपोर्टिंग से इस मामले की जांच प्रभावित होने का हाईकोर्ट के पास कोई साक्ष्य नहीं है। मीडिया के सहयोग के कारण ही यह मामला प्रकाश में आया था। याचिका में हाईकोर्ट के 23 अगस्त के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 34 बच्चियों के साथ रेप का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट अॉफ सोशल साइंसेज की एक रिपोर्ट में हुआ था। इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। 

prachi