बिहार सरकार ने VAT दर में किया संशोधन, राज्य में 2 रुपए महंगा होगा पेट्रोल-डीजल

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 12:22 PM (IST)

पटनाः बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ा दी गई है। राज्य में पेट्रोल-डीजल दो रुपए प्रति लीटर महंगे होंगे। राजस्व के हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर में संशोधन किया गया है।
|
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य में पेट्रोल और डीजल पर लागू वैट की दरों में संशोधन के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है। ताकि कोरोना काल में राजस्व को बढ़ाया जा सके। बिहार में पेट्रोल पर 26 फीसदी या 16.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल बिक्री पर 19 फीसदी या 12.33 रुपए प्रति लीटर की दर से वैट वसूला जाएगा। यानि दोनों में जो अधिकतम होगी वही राशि वसूली जाएगी।

वहीं वैट की दर फिक्स करने से बिहार में पेट्रोल और डीजल दोनों दो-दो रुपए प्रति लीटर महंगे हो गए हैं। इस मामले में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि देश के दर्जनभर से अधिक राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाया है। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति में राजस्व की भारी क्षति हुई है। इस कारण बिहार सरकार को भी मजबूरन पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाना पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static