लापरवाहीः अस्पताल से नवजात के शव को ले भागा सूअर, बनाया अपना निवाला

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 06:01 PM (IST)

सहरसाः बिहार में लगातार अस्पतालों की लापरवाही देखने को मिल रही है। बक्सर के सदर अस्पताल से कुत्ते द्वारा मरीज का कटा पैर लेकर भागने के बाद सहरसा के सदर अस्पताल से सूअर द्वारा नवजात का शव नोंचकर खाने का मामला सामने आया है। 

मामला सहरसा के सदर अस्पताल का है। जहां एक सूअर नवजात के शव को अस्पताल परिसर स्थित एक झाड़ी के पास नोंच रहा था। स्थानीय लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह शव को मुंह में दबाकर जंगल की तरफ भाग गया। इस प्रकार की घटना अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती है। 

मामला मीडिया में आने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीओ शंभु झा सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल कैम्पस, वार्ड सहित बाहरी इलाके का भी निरीक्षण किया। वहीं इस मामले पर सदर एसडीओ का कहना है कि अस्पताल कर्मियों सहित आसपास के दुकानदारों का कहना है कि सूअर जिला स्कूल के गड्ढे से नवजात का शव उठाकर लाया था। 

गौरतलब है कि हाल ही में बक्सर के सदर अस्पताल के अॉपरेेशन थियेटर से एक कुत्ता मरीज का कटा हुआ पैर लेकर भाग गया था। बाद में इलाज के दौरान व्यक्ति की भी मौत हो गई थी। 
 

prachi