आज से शुरू गया का विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला, डिप्टी CM ने किया उद्घाटन, देखेें तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 05:30 PM (IST)

गयाः गया का विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला सोमवार से शुरू हो गया है। 15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम की शुरूआत के बाद अब पिंडदानियों का आगमन होने लगा है।

देश-विदेश से हजारों की संख्या में पिंडदानी विधि-विधानों के साथ अपने पितरों का पिंडदान कर रहे हैं। कहा जाता है कि इस अवधि में पितृ खुद गया में विचरण करते हैं और अपने-अपने वंशजों की प्रतीक्षा करते हैं।

पितृपक्ष मेला महासंगम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विष्णुपद मंदिर परिसर स्थित विष्णुद्वार पर नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया।

इस मौके पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णंदन वर्मा सहित विधायकगण के अलावा सम्मानित नागरिकगण मौजूद थे। समारोह में आचार्य ने मंत्रोचारण के साथ शंखनाद कर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया। 

बता दें कि, हिंदू धर्म में अपने पूर्वजों की आत्मा के मोक्ष के लिए पिंडदान करने की परंपरा है। पितृपक्ष के दौरान देश-विदेश से गया आने वाले श्रद्धालु अपने पितरों को पिंडदान करते हैं। 

Deepika Rajput