PK ने आज से की 'बात बिहार की' कार्यक्रम की शुरुआत, ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 02:45 PM (IST)

 

पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज से 'बात बिहार की' कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे है। पीके ने इस कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की थी।

जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम की शुरुआत उन लोगों के रजिस्ट्रेशन के साथ होगी, जो कार्यक्रम से जुड़कर, समान विचारधारा वाले लोगों के एक ऐसे समूह का हिस्सा बनना चाहते हैं। इसके साथ ही अगले 10-15 सालों में बिहार को देश के टॉप 10 राज्यों में लाकर उसे उसका सही सम्मान देना चाहते हैं। वहीं इस कार्यक्रम से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति www.baatbiharki.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं या फिर 6900869008 पर मिस कॉल देकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।

बता दें कि जदयू से निष्कासित होने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि वह जिंदगी भर बिहार की सेवा करते रहेंगे। वह राज्य में 20 फरवरी को 'बात बिहार की' कार्यक्रम की शुरुआत कर युवा तक पहुंच बनाने के लिए एक आंदोलन तैयार करेंगे।

Nitika