नियोजित शिक्षकों ने सरकार के विरोध में किया हवन, कहा- भगवान CM नीतीश को दें सद्बुद्धि

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 04:14 PM (IST)

वैशालीः पिछले दो दिनों से हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों ने गुरूवार को नीतीश सरकार के विरोध में हवन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि दें।

हवन का आयोजन बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की ओर से किया गया। इस मौके पर शिक्षकों ने समान काम समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा और नियमित शिक्षकों की तर्ज पर वेतन देने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि उन्हें स्थायी किया जाए। इन मांगों को लेकर शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर लेकर नारेबाजी भी की।

बता दें कि बिहार के नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चलते बिहार के 72000 स्कूलों में ताले लटके हुए हैं।

Nitika