Lok Sabha Election 2019: 2 अप्रैल को बिहार आएंगे PM मोदी, गया व जमुई में करेंगे चुनाव प्रचार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 02:24 PM (IST)

पटनाः बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। 11 अप्रैल को पहले चरण के तहत मतदान होने हैं। बिहार में पहले चरण के मतदान औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई लोकसभा सीट पर करवाए जाएंगे। इसके तहत दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। वे गया व जमुई में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा नेता और बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि कर दी है। प्रधानमंत्री गया व जमुई में करीब 40-40 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे को लेकर बिहार एनडीए ने तैयारियों शुरू कर दी हैं। पीेएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि बिहार की गया और जमुई सीट पर बिहार एनडीए के सहयोगी दल जदयू और लोजपा के उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों जगहों पर भाजपा के सहयोगी दलों के लिए प्रचार करते हुए चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

prachi