कैबिनेट ने दी मंजूरी, पटना का PMCH बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 03:51 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पटना के पीएमसीएच को विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने के लिए 5540.07 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। 

पीएमसीएच में बेडों की संख्या बढ़कर होगी 5462 
बिहार कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद पीएमसीएच विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा। अब पीएमसीएच में बेडों की संख्या 1754 से बढ़कर 5462 हो जाएगी। इसके अतिरिक्त एमबीबीएस, पीजी और सुपरस्पेशलिटी की सीटों में भी वृद्धि होगी। 

एमबीबीएस की सीटें 150 से बढ़कर 250 होगी 
पीएमसीएच विस्तारीकरण योजना के तहत एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़कर 250 हो जाएंगी और परिसर में 450 बेड की धर्मशाला का भी निर्माण करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुल 72.44 लाख वर्गफीट में ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण होगा। कुल 3,435 वाहनों के लिए मल्टीलेवल कार पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा। 

35 एजेंडों पर लगी मुहर 
इसके अतिरिक्त कैबिनेट की बैठक में 35 एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनट की बैठक में सुखाड़ से निपटने के लिए 1450 करोड़ राशि को मंजूरी मिली। सात साल तक 14 हजार किलोमीटर के मेंटेनस को मंजूरी दी गई। पेयजल की 10 योजनाओं के लिए 1422 करोड़ को मंजूरी मिली। साथ ही बैठक में महुआ के छतवारा में मेडिकल कॉलेज के लिए 20 एकड़ जमीन की भी स्वीकृति मिली। 

prachi