निर्दोषों पर भी बरस रहा पुलिस का कहर, कागज होने के बावजूद ऑटो ड्राइवर को जमकर पीटा

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 05:19 PM (IST)

पटनाः देश में नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद पुलिस सख्त रुख अपना रही है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को भारी जुर्माने का भुगतान करना पड़ रहा है। इसके चलते दोषियों को तो सजा मिल ही रही है लेकिन वहीं कई निर्दोष भी इसमें घसीटे जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिसवाले ने सभी कागज होने के बावजूद एक ऑटो ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी।

जानकारी के अनुसार, मामला राजीव नगर थाना से कुछ दूरी पर स्थित चौकी का है। ऑटो ड्राइवर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि एक पुलिसवाले ने वाहन चेकिंग के नाम पर ऑटो में सवार सभी सवारियों को जबरन उतार दिया और थाने लेकर चले गए। उसने बताया कि सभी कागज पूरे होने के बाद भी पुलिसवाले ने उसकी एक न सुनी और जमकर पिटाई कर दी।

ड्राइवर का आरोप है कि 20 हजार रुपए नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी भी दी गई। पुलिसवाले की मारपीट से ड्राइवर को काफी चोटें आई हैं, जिसके चलते स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज भी करवाया गया। वहीं ऑटो चालक ने डीएसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static