सीट बेल्ट ना पहनने पर पुलिस ने ऑटो चालक को लगाया 1 हजार रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 05:16 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो चुका है। नए ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां सीट बेल्ट ना पहनने के चलते पु्लिस ने एक ऑटो ड्राइवर का ही चालान काट लिया। पुलिस अधिकारी ने चालक को 1000 रुपए का जुर्माना लगाया है।

जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरपुर सरैया इलाके का है जहां शनिवार को एक ऑटो चालक को सीट-बेल्ट नहीं पहनने पर जुर्माना देना पड़ा। वहीं सरैया थाने के एसएचओ अजय कुमार ने बताया कि ऑटो चालक ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी जिसके कारण उसे एक न्यूनतम चालान का भुगतान करने के लिए कहा गया था।

एसएचओ का कहना है कि ऑटो चालक बहुत गरीब था इसलिए उसे सिर्फ 1 हजार रुपए का भुगतान करने के लिए कहा गया। न्यूनतम जुर्माना राशि लगाने के लिए उस पर सबसे कम राशि का चालान लगाया गया था। बता दें कि 1 सितंबर 2019 से देशभर में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है। इसके चलते यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों को भारी जुर्माने का भुगतान करना पड़ रहा है जिसके चलते लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

 

 

prachi