दारोगा परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने निकाला मार्च, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 04:03 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अभ्यर्थियों ने दारोगा परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए आक्रोश मार्च निकाला। इस पर पुलिस ने अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां भांजी।
PunjabKesari
दरअसल अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षाओं में हुई धांधली के खिलाफ जांच की मांग कर रहे थे और इसी मांग को लेकर मंगलवार को पटना में यह प्रदर्शन बुलाया गया था। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने दुकानों को जबरन बंद करवाया।
PunjabKesari
अभ्यर्थी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने स्थिति को बिगड़ते देख अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज होते ही दारोगा अभ्यर्थी इधर-उधर भागने लगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static