'खून खराबे' वाले बयान के बाद पुलिस ने जारी किया अलर्ट, कहा- हिंसा होने पर कुशवाहा होंगे जिम्मेवार

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 05:42 PM (IST)

पटनाः रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के खून खराबे वाले बयान के बाद राज्य पुलिस ने बिहार में अलर्ट जारी कर दिया है। उनका कहना है कि अगर किसी प्रकार की कोई हिंसा होती है तो इसके लिए उपेंद्र कुशवाहा जिम्मेवार होंगे।

एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा की घटना होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुंदन कृष्णन का कहना है कि विभिन्न जिलों के एसपी को यह निर्देश जारी कर दिया गया है। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि चुनाव परिणाम में कुछ इधर-उधर करने की कोशिश की गई तो सड़कों पर खून बहा देंगे। उन्होंने कहा कि अब एग्जिट पोल के जरिए चुनाव परिणाम को लूटने का प्रयास किया जा रहा है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। सत्तापक्ष द्वारा उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है। कुशवाहा के इस बयान पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने तीखी टिप्पणी की है। जदयू और भाजपा ने कुशवाहा के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static