त्योहारों से पहले सुरक्षा को देखते हुए बुलाई गई अहम बैठक, खर्राटे लेती नजर आई बिहार पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:41 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक त्योहार से पहले राज्य की सुरक्षा को देखते हुए बुलाई गई थी लेकिन इसमें अलग ही नजारा देखने को मिला। इस बैठक के दौरान सोते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा है। 

इस बैठक में पटना के आईजी, डीआईजी, एसएसपी सहित सभी जिलों के एसपी मौजूद थे। नवरात्रि में लगे दुर्गा पूजा पंडालों में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई थी लेकिन पुलिस अधिकारी इसको लेकर बहुत लापरवाह नजर आए। कई पुलिस अधिकारी अपनी सीट पर सोते हुए दिखाई दिए। 

राज्य में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार इसको लेकर कई बार अधिकारियों की क्लास भी लगा चुके हैं लेकिन बिहार पुलिस पर इसका भी कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। अब सवाल यह उठता है कि अगर राज्य की पुलिस ही सोती रहेगी तो आम लोगों की सुरक्षा का जिम्मा कौन उठाएगा।  

prachi