पुलिसकर्मी ने पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद को मारी गोली

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 12:58 PM (IST)

सीतामढ़ीः बिहार में सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिमरा गांव में किराए के मकान में रहने वाला बिहार पुलिस का जवान चन्द्रभूषण प्रसाद ने शनिवार देर रात सरकारी राइफल (एके 47) से अपनी पत्नी को गोली मारने बाद खुद को गोली मार ली। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी। मृत जवान चन्द्रभूषण सहरसा जिले का निवासी था और सीतामढ़ी पैंथर मोबाईल की ड्यूटी करता था।

सूत्रों ने बताया कि जवान की शादी छह माह पूर्व ही हुई थी। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस को आशंका है कि दोनों के बीच रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static