झगड़े में बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मियों को पूर्व MLC के पोते और रिटायर्ड DSP के बेटों ने पीटा

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 02:27 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान बीच-बचाव करने आए दो पुलिसकर्मियों को पूर्व एमएलसी के पोते और दो रिटायर्ड डीएसपी के बेटों ने पीट डाला। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना राजेंद्र नगर गोलंबर के हैंडलूम भवन के पास की है। यहां विराट गौरव की चारपहिया वाहनों के पार्टस की दुकान है। दुकान के पास कुछ लड़के बैठे होते हैं। विराट ने उनको वहां पर बैठने से मना किया तो वह उलझ गए। झगड़ा होते देख क्विक मोबाइल के जवान अरुण और विनय मौके पर पहुंचे। दोनों जवान जब बीच-बचाव करने लगे तो युवक उनके साथ भी मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान दोनों जवान घायल हो गए।

वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व एमएलसी रमेश प्रसाद सिंह के पोते विराट गौरव, रिटायर्ड डीएसपी के बेटे अतुल प्रकाश, कुणाल प्रकाश और संजीत, पैनी राम और रौशन राज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है।
 

prachi