ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के वेतन से काटा जाएगा दोगुना जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 02:33 PM (IST)

पटनाः देश में एक सितंबर से नए ट्रैफिक नियमों को लागू कर दिया गया जिसे लेकर आम लोगों में खलबली मची हुई है। वहीं कई राज्यों में सरकार ट्रैफिक चालान की दरों में कमी कर रही है जिससे राज्य की जनता को राहत मिली है। इस बीच बिहार परिवहन विभाग ने आदेश जारी किया है ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मी दोगुना जुर्माना भुगतेंगे और इस जुर्माने को उनके वेतन से काटा जाएगा।

बिहार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने बताया कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माने की राशि कॉन्स्टेबल से लेकर पदाधिकारियों तक के वेतन से काटने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा नियमों की पालना न करने पर उनसे आम नागरिकों से दोगुना जुर्माना वसूल किया जाएगा।

बता दें कि नया मोटर व्‍हीकल एक्ट लागू होने के बाद से बिहार परिवहन विभाग के आदेश पर पूरे राज्य में सघन अभियान चलाया जा रहा है। वहीं पुलिसकर्मियों के द्वारा अपने पद का रौब जमाकर लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है जिसको लेकर आम जनता में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static