सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर राजनीति तेज, JDU प्रवक्ता ने महागठबंधन पर साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 01:19 PM (IST)

पटना: बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग (seat sharing) में हो रही देरी पर राजनीति तेज हो गई है। इसी को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने महागठबंधन पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि लज्जा के कारण सीट शेयरिंग तय नहीं हो पा रही है। जेल के कैदी लालू यादव से राहुल गांधी को मिलने का समय नहीं मिला है। जिस कारण कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को राजनीति का बुनियाद मान लिया है। सेक्युलरिज्म के लिए कैदी लालू के आशीर्वाद की जरूरत है।

वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) के ममता बनर्जी की रैली में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि राजद नेता कांग्रेस को आंख दिखा रहे हैं। वह कांग्रेस को उसकी औकात बता रहे हैं।

Deepika Rajput