आज पटना में लगे 'श्रद्धांजलि दिवस' के पोस्टर, लिखा- वर्चुअल से 'वास्तविक मुद्दों का एनकाउंटर'

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 12:24 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के शंखनाद का आज केंदीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीगणेश करेंगे। इस वर्चुअल रैली के विरोध में जहां एक तरफ राजद सड़कों पर उतर गई है, वहीं दूसरी तरफ पटना में विभिन्न स्थानों पर आज को 'श्रद्धांजलि दिवस' के रूप में बुलाए जाने वाले पोस्टर लगाए गए।

पोस्टर पर लिखा गया है कि वर्चुअल से वास्तविक मुद्दों का एनकाउंटर है। साथ ही नीचे लिखा गया है कि 'नहीं चलेगी अमित जी, आपको बिहारवासी देंगे मुंह तोड़ जवाब।' वहीं एक अन्य पोस्टर में लिखा गया है कि लॉकडाउन में भूख और दुर्घटना से मरे गरीब-मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, नौकरी छूटने और आर्थिक तंगी से आत्महत्या कर लेने वाले व्यक्तियों और लॉकडाउन के कारण अन्य बीमारियों का सही से इलाज नहीं होने से हुई मौतों एवं कोरोना से हो रही मृत्यु पर 'श्रद्धांजलि दिवस।'

बता दें कि राजद नेताओं के द्वारा भी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सहित अन्य कई नेता थालियां पीटकर अमित शाह की वर्चुअल रैली का विरोध जता रहे हैं।

Nitika