अब डाकिए आपके घरों तक पहुंचाएंगे ''शाही लीची'' और ''जर्दालू आम'', इस वेबसाइट पर करें आर्डर

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 04:59 PM (IST)

पटनाः कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में किसान और लोगों को राहत देने के लिए बिहार में शाही लीची और जर्दालू आम की होम डिलिवरी करने का बीड़ा डाकियों ने उठाया है।

बिहार के डाक महाध्यक्ष (पूर्वी प्रक्षेत्र) अनिल कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर की शाही लीची और भागलपुर के जर्दालू आम की घर-घर डिलिवरी के लिए डाक विभाग और बिहार के बागवानी विभाग के बीच करार हुआ है। उन्होंने बताया कि शाही लीची और जर्दालू आम का ऑर्डर horticulture.bihar.gov.in पर किया जा सकता है। इसके बाद डाकिए ऑर्डर की होम डिलिवरी करेंगे।

डाक महाध्यक्ष ने बताया कि शुरू में यह सुविधा शाही लीची के लिए पटना एवं मुजफ्फरपुर और जर्दालू आमों के लिए पटना एवं भागलपुर के लिए उपलब्ध रहेगी। इन जिलों में ऑनलाइन बुकिंग और घरों पर आपूर्ति से प्राप्त होने वाले अनुभव के आधार पर आगे इसका विस्तार प्रदेश के अन्य जिलों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लीची की न्यूनतम 2 किलोग्राम और आमों की न्यूनतम 5 किलोग्राम की बुकिंग की जा सकती है।

Edited By

Ramanjot