अमित शाह को प्रशांत किशोर की चुनौती- विरोध की परवाह नहीं तो लागू कीजिए CAA-NRC

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 12:28 PM (IST)

पटनाः जदयू नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को CAA-NRC लागू करने की चुनौती दी है।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत को नहीं दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अमित शाह जी, अगर आप CAA-NRC का विरोध करने वालों की फिक्र नहीं करते हैं तो फिर आप इस कानून पर आगे क्यों नहीं बढ़ते हैं? आप कानून को उसी तरह लागू करें जैसे आपने देश को इसकी क्रोनोलॉजी समझाई थी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में लखनऊ में रैली की थी। उन्होंने कहा था कि मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि जिसे विरोध करना हो करे, सीएए वापस नहीं लिया जाएगा।

बता दें कि जदयू ने राज्यसभा और लोकसभा में इस कानून के पक्ष में मतदान किया था लेकिन पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने लगातार इसका विरोध किया है। प्रशांत किशोर लगातार ट्वीट कर CAA-NRC को लेकर पार्टी से अलग अपनी राय रख चुके हैं।

prachi