प्रशांत किशोर को मिल सकती है राज्यसभा के लिए TMC की टिकट

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 04:29 PM (IST)

पटनाः जनता दल यूनाईटेड (जदयू) से निष्कासित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अगले महीने पश्चिम बंगाल में होने वाले राज्यसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की टिकट मिल सकती है। ये जानकारी टीएमसी के सूत्रों ने दी है।

पश्चिम बंगाल में राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होने हैं। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री एवं टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी संसद के ऊपरी सदन में अधिक सक्रिय सदस्य चाहती है, इसलिए पार्टी ने प्रशांत किशोर को टिकट देने का मन बनाया है। राज्य में रिक्त होने वाली टीएमसी की चार सीटों में मौजूदा समय में मनीष गुप्ता, जोगन चौधरी, अहमद हसन इमरान और केडी सिंह शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी को राष्ट्रीय राजनीति में स्थान बनाने के लिए अधिक सक्रिय राजनेताओं, राज्यसभा सांसदों की जरूरत है, इसलिए युवाओं को अवसर मिल सकता है। प्रशांत किशोर ने भाजपा ने खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। राज्यसभा में भेजने के बाद प्रशांत किशोर राष्ट्रीय स्तर पर टीएमसी के लिए मुख्य प्रवक्ता भी बन सकते हैं। वहीं राज्यसभा के लिए दिनेश त्रिवेदी और मौसम नूर को भी टिकट मिल सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static