नीतीश से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने कहा- नागरिकता कानून को लेकर अपने रुख पर कायम

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 10:37 AM (IST)

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की। बैठक के बाद प्रशांत ने कहा कि वह नए नागरिकता कानून को लेकर अपने रुख पर कायम हैं।

प्रशांत किशोर ने नीतीश के साथ लगभग एक घंटे तक विवादित कानून को लेकर चर्चा की। जदयू उपाध्यक्ष किशोर ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन्हें (नीतीश कुमार को) तय करना है कि कौन सही है और कौन नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने जो विचार प्रकट किए, उन पर कायम हूं। मुझे नहीं लगता कि पार्टी में मेरा कोई दुश्मन है।

बता दें कि किशोर ने नागरिकता कानून का उनकी पार्टी द्वारा समर्थन किए जाने की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी। किशोर ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून “बड़ी चिंता की बात नहीं है” लेकिन यह प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के साथ मिलकर समस्या बन सकता है। कानून में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है जबकि एनआरसी में भारत के सभी वास्तविक नागरिकों का नाम होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static