प्रयागराज: KUMBH मेले में फिर लगी आग, बाल-बाल बचे बिहार के राज्यपाल लाल जी टंडन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 10:11 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेला में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला मंगलवार देर रात का है। जहां बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के कैंप में भीषण आग लग गई। इस हादसे में उनका टेंट पूरी तरह से जल गया। वहीं इस हादसे में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन बाल-बाल बच गए। घटना में उन्हें तो कोई चोट नहीं पहुंची है लेकिन उनका मोबाइल, चश्मा, घड़ी और अन्य सामान जल गए हैं।

बताया जा रहा है कि उनके टेंट में ये आग देर रात करीब ढाई बजे लगी थी, और बिहार के राज्यपाल को साढ़े 3 बजे सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। बता दें कि लालजी टंडन जिस टेंट में रुके हुए थे, वह सेक्टर 20 के अरैल इलाके में स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में मौजूद है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हादसे में टेंट और अन्य सामान जल गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static