विपक्ष के नेताओं पर मुकदमा कर गलत परंपरा काे जन्म दे रही बिहार सरकारः कांग्रेस

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 11:33 AM (IST)

पटनाः कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत राजद के कई विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं पर मुकदमा करके सरकार गलत परंपरा को जन्म दे रही है।

मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि उनके राज्य में विपक्षी नेताओं के लिए अलग और सत्ता पक्ष के नेताओं के लिए अलग कानून है। उन्होंने कहा कि पटना में विपक्ष के नेता तेजस्वी सहित राजद के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर जिन वजहों को गिनाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है वह सरकार की बदनीयती को दर्शाता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि सरकार की नीयत ठीक होती तो उसे दरभंगा में खाद्य मंत्री मदन सहनी और भाजपा विधायक संजय सरावगी के ऊपर भी पिछले दिनों लॉकडाउन में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने पर मामला दर्ज करना चाहिए था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static