राष्ट्रपति ने मंजूर किया RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 05:02 PM (IST)

पटनाः रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को स्वीकार कर लिया है। कुशवाहा ने सोमवार को एनडीए से नाता तोड़ते हुए मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

पीएम नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से कुशवाहा के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है। कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम ने मंत्रिमंडल का कद घटाकर उसे महज एक 'रबर स्टांप' बना दिया है।

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनावों के तहत सीट बंटवारे को लेकर पिछले कुछ समय से बिहार एनडीए में घमासान मचा हुआ है। सीट बंटवारे को लेकर कुशवाहा की मांग पूरी ना होने पर उन्होंने राजग से नाता तोड़ लिया है। इसके बाद से बिहार की सियासत में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static