बिहार की इस महिला IPS अफसर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 01:00 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की महिला आईपीएस अधिकारी और अररिया की पुलिस अधीक्षक धुरत सायली सावलाराम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। अररिया एसपी ने पुरस्कार मिलने को लेकर नाम की घोषणा होने पर खुशी जाहिर की है।

अररिया एसपी के पद पर तैनात धूरत सायली सांवलाराम को 2019 के लोकसभा चुनाव में रचनात्मक और सुरक्षा प्रबंध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। वर्ष 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी धुरत सायली सावालाराम मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। वो बिहार कैडर की आईपीएस हैं।

वहीं इस उपलब्धि पर धुरत सायली ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन होना निश्चित तौर पर गौरव की बात है। उन्होंने इसके लिए लोगों का धन्यवाद किया। वहीं बिहार में प्रदेश स्तरीय मतदाता दिवस समारोह में बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड के लिए तीन जिलाधिकारियों के नामों का चयन किया गया है।

prachi