डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले पहले युवा भारतीय क्रिकेटर बने पृथ्वी शॉ, पैतृक गांव में फूटे पटाखे

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 06:24 PM (IST)

गयाः इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में हुए टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक जड़ा है। पृथ्वी शॉ डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं। शॉ की इस सफलता के चलते गया के पटवा टोली में स्थित उनके पैतृक घर में जश्न का माहौल है।

पृथ्वी शॉ के परिवार के लोग पूरी तरह से अपने लाल की इस सफलता का जश्न मनाने में डूब गए। शॉ की शानदार बल्लेबाजी से परिवार के सदस्य जश्न में डूब गए वहीं उन्होंने इसके लिए भगवान का शुक्रिया भी अदा किया। आस-पड़ोस के लोगों ने जश्न में पटाखे फोड़े। गरीबी से जूझ कर पृथ्वी शॉ ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। 

पृथ्वी शॉ की दादी ने कहा कि वह हमेशा भगवान से उसके लिए प्रार्थना करती थी। उन्होंने कहा कि पृथ्वी ने उनके सपनों को पूरा कर दिया है। शॉ के दादा ने मुंबई के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया। वहीं पृथ्वी शॉ की बुआ ज्योति देवी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वह शतक लगाएगा।

prachi