CBSE 10th Result: पटना के प्रियांशु कुमार बने बिहार के टॉपर, हासिल किए 495 अंक
punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 01:44 PM (IST)

पटनाः सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार में पटना के प्रियांशु कुमार ने टॉप किया है। उसे 500 में 495 अंक मिले हैं। टॉप करने वाले प्रियांशु कुमार एस्ट्रोनोमर बनना चाहते हैं।
प्रियांशु कुमार पटना के बोर्ड कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। दूसरे स्थान पर रहे वाले तीन विद्यार्थी रेडिएंट पब्लिक स्कूल मुजफ्फरपुर के प्रथा बंका, सेंट माइकल्स हाई स्कूल के गार्गी राज और नोट्रेडम एकेडमी की अदिति रंजन हैं। इन सभी को 494 अंक प्राप्त हुए हैं। तीसरे स्थान पर सेंट जोसेफ स्कूल एनटीपीसी कहलगांव (भागलपुर) के हर्ष राज और एसडी विद्यापीठ कॉलोनी धरमपुरा समस्तीपुर के गोविंद कुमार हैं। इन दोनों छात्रों को 493 अंक मिले हैं।
सीबीएसई में दसवीं कक्षा में टॉप करने वाले प्रियांशु राज की मां डॉ. अर्चना सिन्हा आईजीआईएमएस में सहायक प्राध्यापक हैं जबकि पिता डॉ. सुशांत शर्मा मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में डॉक्टर हैं। प्रियांशु ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई कर एस्ट्रोनोमर बनना चाहता है। इसके लिए वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेगा। वह एस्ट्राेनोमर बनकर अंतरिक्ष के रहस्यों को नजदीक से देखना चाहता है, उसके बारे में पता लगाना चाहता है।