बिहार में 17 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 12:27 PM (IST)

पटनाः बिहार में 17 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया है। इन सभी अधिकारियों को विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति मिली है। इसके संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है।

अधिसूचना के अनुसार, 17 आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है। बिहार नागरिक निबंधन विभाग के निदेशक आईएएस मोहम्मद सोहैल को वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। इसके अलावा कई विभागों में सचिव, अपर सचिव, निदेशक और प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात अधिकारियों को विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नति दी गई है।

इसी बीच राजस्व पर्षद के सचिव सुरेन्द्र झा, वित्त विभाग के अपर सचिव गोरखनाथ, लघु जलसंसाधन विभाग के अपर सचिव गोपाल मीणा, निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप के जय सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार, शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह, निदेशक पशुपालन विनोद सिंह गुंजियाल, निदेशक उपभोक्ता संरक्षण दिनेश कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में अपर सचिव मधुरानी ठाकुर को 1 फरवरी 2020 के प्रभाव से यह प्रोन्नति दी गई है।

वहीं कृषि विभाग के अपर सचिव विजय कुमार, राज्य पथ परिवहन निगम के निवर्तमान प्रशासक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, वाणिज्यकर विभाग के अपर सचिव अरुण कुमार मिश्रा, निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय राजेश्वर प्रसाद सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव उदय कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव बैद्यनाथ यादव और बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह को भी प्रमोशन मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static