वाह रे बिहार सरकार! सिपाही से उठक-बैठक करवाने वाले अधिकारी का कर दिया प्रमोशन

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 11:33 AM (IST)

पटनाः अररिया में एक सिपाही से उठक-बैठक करवाने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए बिहार सरकार ने उनका प्रमोशन कर दिया है। इसे लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार, अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार सिपाही के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर चर्चा में आए थे। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग के मुखिया यानी कृषि मंत्री ने जांच के आदेश दिए थे। साथ ही 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की बात कही थी। वहीं अब बिहार सरकार ने कार्रवाई करने की बजाए अधिकारी का प्रमोशन कर दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी (अररिया) मनोज कुमार का स्थानांतरण उपनिदेशक (प्रशिक्षण कार्यालय) अपर कृषि निदेशक प्रसार पटना में किया गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले अररिया के कृषि पदाधिकारी द्वारा एक सिपाही से उठक-बैठक करवाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में बिहार के डीजीपी ने भी नाराजगी जताई थी। डीजीपी द्वारा वहां मौजूद एक एएसआई गोविंद सिंह को सस्पेंड भी किया गया था। वहीं अधिकारी के खिलाफ अररिया थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था।

Edited By

Ramanjot