BSSC की परीक्षा में प्रशासनिक व्यवस्था पर लगा प्रश्न चिन्ह,  दूसरी बार बुकलेट लेकर भागा छात्र

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 05:36 PM (IST)

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटर स्तरीय परीक्षा रविवार को भी दो सीटिंग में हुई। परीक्षा के दूसरे दिन भी एक छात्र बुकलेट लेकर भाग गया। बुकलेट लेकर भागने की यह खबर नवादा के संत जोसेफ स्कूल से सामने आई है। बिहार के बाकी जिलों से भी 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुल मिलाकर अभी तक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बुकलेट लेकर भागने की इन घटनाओं से प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटर स्तरीय परीक्षा के दूसरे दिन भी प्रश्नपत्र लीक की अफवाह उड़ती रही। वहीं आयोग ने पेपर लीक होने से साफतौर पर इंकार किया है। आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि जो भी लीक की बात कहते हैं उन्हें पहले इसकी पुष्टि कर लेनी चाहिए, बिना पुष्टि के लीक शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाट्सअप पर किसी भी तरह के प्रश्नों को वायरल कर दिया जाता है और उसे लीक का नाम दे दिया जाता है।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार को कहा कि अगर प्रश्न लीक होने की खबर सच हुई तो उस रिपोर्ट के आधार पर उस पेपर का रि-एग्जामिनेशन कराया जाएगा। 

Deepika Rajput