राबड़ी देवी और तेजस्वी ने दरभंगा की ज्योति के साथ की बात, शादी की उठाई जिम्मेदारी

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 03:40 PM (IST)

पटनाः अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 किमी का सफर तय करने वाली ज्योती इन दिनो काफी सुर्खियां बटोर रही है। हर तरफ ज्योति के साहस की सराहना हो रही है। इसी बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से ज्योति और उसके पिता मोहन पासवान से बात की।

इस दौरान राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने ज्योति के परिवार को आर्थिक मदद देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी न सिर्फ ज्योति के परिवार को आर्थिक मदद देगी, बल्कि उसकी पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ शादी का खर्च भी उठाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने ज्योति के पिता को अच्छी नौकरी दिलाने की बात भी कही।

इससे पहले राबड़ी देवी ने हाथ जोड़कर ज्योति को सलाम किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे बिहार को आप जैसी बेटी पर गर्व है। आप देशभर की बेटियों के लिए एक मिसाल बन गई हैं। बता दें कि इससे पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी ज्योति को मदद के रूप में 51 हजार रुपए दिए और उसकी पढ़ाई का सारा खर्चा उठाने की बात कही है।

Edited By

Ramanjot