बिहार सरकार पर राबड़ी देवी का हमला, कहा- राज्य की कानून व्यवस्था हो चुकी है चौपट

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 01:07 PM (IST)

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने गया में नाबालिग लड़की की हत्या के मामले को लेकर नीतीश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है। राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है।

राबड़ी देवी ने कहा कि पूरे बिहार में महिलाओं पर आत्याचार हो रहे हैं। लगातार लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि गया हत्याकांड मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने सीबीआई डायरेक्टर को तमाशा बना दिया लेकिन आलोक वर्मा ने इस्तीफा देकर यह बात साफ कर दी है कि वह केंद्र सरकार की तानाशाही के आगे झुकेंगे नहीं।

prachi