कोरोना से निपटने के लिए राबड़ी ने 'मुख्यमंत्री राहत कोष' को दिया एक माह का वेतन

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 10:56 AM (IST)

 

पटनाः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बिहार सरकार के प्रयास में सहभागी बनते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब राजद विधानमंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आगे आई हैं। राबड़ी देवी ने कोरोना से निपटने के लिए अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष को सौंपा।

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने में पीड़ितों, चिकित्सकों-स्वास्थ्यकर्मियों के बचाव, सुरक्षा एवं जांच-उपचार के लिए तथा मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा करती हूं। साथ ही मुश्किल समय में सभी से सहयोग की अपील करती हूं।


बता दें कि राबड़ी देवी के पति एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री राहत कोष में ढाई लाख रुपए तथा नेता प्रतिपक्ष एवं उनके पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव एक महीने का वेतन देने के साथ-साथ अपने सरकारी आवास को भी आइसोलेशन सेंटर, जांच केंद्र या क्वॉरेंटाइन के लिए इस्तेमाल करने की पेशकश सरकार से कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static