राबड़ी देवी का हमला, कहा- CBI और ED की तरह चुनाव आयोग का BJP से गठबंधन

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 11:54 AM (IST)

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई, ईडी की तरह चुनाव आयोग ने भाजपा से पहले गठबंधन किया और अब उसमें विलय कर बेशर्मी से काम कर रहा है।

राबड़ी देवी ने कहा कि देशभर के स्ट्रॉन्ग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है। ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है। ये कहां से आ रही है, कहां जा रही है? कब, क्यों, कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है? चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि वोटिंग के दिन तेजस्वी यादव को फर्जी तरीके से फंसाने और बदनाम करने के लिए उसकी जगह किसी और का फोटो लगा दिया गया ताकि बेवजह विवाद उत्पन्न कर नकारात्मकता व विघ्न पैदा किया जाए। नेता प्रतिपक्ष के साथ चुनाव आयोग का ऐसा सलूक दुर्भाग्यपूर्ण है। सोचिए आम मतदाता के साथ कैसा होगा?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static