'भगवान खुद लाल कालीन बिछा कर आपसे मिलने आ जाते', आखिर क्यों राबड़ी ने मोदी से कही ये बात

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 04:43 PM (IST)

पटनाः सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी लोकसभा चुनावों में अपने ट्विटर अकाउंट पर काफी सक्रिय नजर आईं। उन्होंने लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। इसी क्रम में शनिवार को ट्वीट कर एक बार फिर राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर करारा तंज कसा है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अंतिम चरण के मतदान से पहले उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान पुजारियों ने पीएम मोदी को बाघम्बर भेंट किया। राबड़ी देवी ने ट्वीट कर एक तस्वीर शेयर की जिसमें पीएम मोदी के कंधे पर रखा बाघम्बर जमीन पर बिछे लाल कालीन को छू रहा है। इस पर तंज कसते हुए राबड़ी देवी ने लिखा कि भगवान खुद लाल कालीन बिछा कर आपसे मिलने आ जाते, आपको जाने की क्या जरूरत थी? माने हद है...जनता अब सब प्रतीकात्मक चाले समझती है।


गौरतलब है कि 19 मई को लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के तहत रविवार को मतदान होने जा रहे हैं। अंतिम चरण का चुनाव प्रचार बेशक शुक्रवार की शाम थम चुका है लेकिन राजनीतिक पार्टियां अपने विरोधियों पर लगातार हमलावर नजर आ रही हैं।
 

prachi