राबड़ी देवी का हमला- सिद्दीकी और नीतीश कुमार की मुलाकात से घबरा गए हैं सुशील मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 04:56 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भाजपा-जदयू के बीच चल रहे मतभेद की खबरों पर विराम लगाते हुए दो टूक कहा कि 2020 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सुशील मोदी के इस बयान पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने करारा तंज कसा है।

राबड़ी देवी ने कहा कि सुशील मोदी घबराहट में इस तरह के बयान दे रहे हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर नीतीश के चाय पीने भर से ही सुशील मोदी घबरा गए हैं। तेजस्वी यादव के विधानमंडल से गायब रहने पर सुशील मोदी के सवालों पर राबड़ी देवी ने कहा कि वह तेजस्वी की चिंता न करें।

बता दें कि सुशील मोदी ने बिहार विधानसभा में कहा कि राजग को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है लेकिन यह तय है कि पिछले पंद्रह साल के सरकार के प्रदर्शन के आधार पर राजग वर्ष 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।
 

prachi