राबड़ी का तंज- बिहार के विकास को निचले पायदान पर लाने के लिए नीतीश का कोटि-कोटि खंडन

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 03:59 PM (IST)

पटनाः बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य की प्रगति संबंधी नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के खराब प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को निचले पायदान पर लाने के लिए नीतीश का कोटि-कोटि खंडन।

राबड़ी ने ट्वीट कर लिखा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार को पूरे भारत में सबसे निचले पायदान पर लाने के लिए नीतीश जी का कोटि-कोटि खंडन। बिहार को सबसे फिसड्डी साबित करने के जुर्म मे नीतीश जी पर जनता की अदालत में मुकदमा चलाकर बिहार की बदहाली एवं विकास की मृत्यु पर गांव-गांव शोकसभा कर जनता को बताया जाएगा।

बता दें कि नीति आयोग की जारी टिकाऊ एवं स्वस्थ विकास के लक्ष्य (एसडीजी) के भारत सूचकांक के अनुसार, वर्ष 2019 में सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में राज्यों की प्रगति के आधार पर उनके प्रदर्शन के मामले में बिहार, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static