कोरोना महामारी से लड़ने के लिए रेलवे भी तैयार, 20 कोच बने आइसोलेशन वार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 06:40 PM (IST)

समस्तीपुरः कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में रेलवे भी तैयार है। रेलवे के द्वारा रेलगाड़ियों के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि समस्तीपुर रेल यांत्रिक परिसर में शयनयान श्रेणी के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे बोर्ड की ओर से 55 रेल डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड के रुप में बदलने का आदेश दिया गया है। आदेश के अनुसार, समस्तीपुर, दरभंगा और रक्सौल में डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने का कार्य रेलकर्मी युद्धस्तर पर कर रहे हैं और अब-तक 20 कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है।

वहीं रेल प्रबंधक ने बताया कि अन्य 35 कोचों को आगामी 13 अप्रैल तक आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदल दिया जाएगा। इन डिब्बों मे कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सारी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त जीवन रक्षक दवाएं, चिकित्सा उपकरणों के साथ-साथ चिकित्सक सहित पारा मेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static