यात्रीगण कृपया ध्यान दें: कोरोना के चलते सभी यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। देशभर की सभी यात्री ट्रेनों (मेल, एक्सप्रेस और पेसेंजर ट्रेनों )को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है। रेलवे ने सिर्फ माल गाड़ी ट्रेनों को चलने की इजाजत दी है। 



रेल मंत्री पीयुष गोयल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ सावधानियों को मजबूत करते हुए, रेलवे ने फैसला किया है कि कोई भी यात्री ट्रेन 31 मार्च तक नहीं चलेगी।’’ आइए हम #इंडियाफाइटकोरोना के रूप में एक साथ काम करते हैं-

Ajay kumar