लोकसभा चुनावः राजीव प्रताप रूडी ने सारण और पशुपति पारस ने हाजीपुर से दाखिल किया नामांकन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 12:01 PM (IST)

पटनाः बिहार एनडीए के घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजीव प्रताप रूडी और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर से नामांकन दाखिल किया। सारण और हाजीपुर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है। 

नामांकन से पहले रूडी ने किया रोड शो 
नामांकन से पहले राजीव प्रताप रूडी रोड शो करते हुए सारण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान राजीव प्रताप रूडी के साथ उनकी पत्नी नीलम प्रताप, पुत्री अतिशा और पुत्र सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता भी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान उन्होंने सारण से अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता इस बार भी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में मदद करेगी। 

पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर से भरा नामांकन 
वहीं लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस ने भी हाजीपुर से पर्चा भरा। इस समय उनके साथ केंद्रीय मंत्री और उनके बड़े भाई रामविलास पासवान और भतीजा चिराग पासवान भी मौजूद रहे। बिहार महागठबंधन ने सारण से चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया है। वहीं हाजीपुर से राजद ने शिवचंद्र राम को मैदान में उतारा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static