रूडी की चेतावनी- भारी ट्रकों के गुजरने से क्षतिग्रस्त हो सकता है बिहार में गंगा नदी पर बना पुल

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 02:30 PM (IST)

पटनाः भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में गंगा नदी पर बने ‘दीघा-सोनपुर जेपी सेतु' पर ट्रकों का परिचालन शुरू होने को लेकर को कहा कि इससे यह पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है।

रूडी ने शून्यकाल के दौरान लोक महत्व का यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस रेल-सड़क पुल के लिए रेलवे और बिहार सरकार के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत इस पर 16,18 और 20 चक्के के ट्रक नहीं चलेंगे। हालांकि, बुधवार रात 10 बजे से इस पर ट्रकों का परिचालन शुरू हो गया है। उन्होंने इस पुल से भारी ट्रकों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की।

साथ ही रूडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस पुल से होकर रेत लदे बड़े ट्रक गुजरेंगे तो यह पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है और इससे गुजरने वाली ट्रेनें किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार बन सकती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने इसकी (ट्रकों के परिचालन की) इजाजत दी है। रूडी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने ऐसी दुर्घटना की संभावना से संबद्ध प्राधिकारों को अवगत कराया है। उन्होंने लिखित रूप में सभी संबद्ध अधिकारियों के समक्ष इसकी आशंका जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static