अमित शाह से मिलने पहुंचे रामविलास पासवान और चिराग, बढ़ी सियासी सरगर्मी

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 05:54 PM (IST)

पटनाः 2019 के लोकसभा चुनावों के तहत सीट बंटवारे को लेकर बिहार एनडीए में कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं।

इस मुलाकात की जिम्मेदारी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव को सौंपी गई थी। इससे पहले भूपेंद्र यादव ने लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान भाजपा सीट शेयरिंग को लेकर नाराज लोजपा को मनाने का पूरा प्रयास करेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले लोजपा सांसद चिराग पासवान ने एनडीए पर बड़ा हमला बोलते हुए मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने ट्वीट कर भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर समय रहते सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हुआ तो एनडीए को नुकसान हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static