राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए रामविलास पासवान, अप्रैल 2024 तक होगा कार्यकाल

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 05:21 PM (IST)

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान शुक्रवार को बिहार से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्हें इस बात का प्रमाण पत्र भी बिहार विधान सभा में सौंप दिया गया है। इस दौरान उनके साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद रहे। उनका कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक होगा।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के रविशंकर प्रसाद के पटनासाहिब से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की यह सीट रिक्त हुई थी और इसी के लिए उप-चुनाव करवाया गया। पासवान के अलावा किसी ने इस सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था जिसके चलते उन्हें निर्विरोध चुना गया।

prachi