रामविलास पासवान ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री का संभाला पदभार

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 05:14 PM (IST)

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है। रामविलास पासवान को उपभोक्ता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पासवान ने उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

रामविलास पासवान के अतिरिक्त रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह और रामविलास पासवान को केंद्रीय मंत्रालय सौंपा गया है जबकि आरके सिंह, नित्यानंद राय और अश्विनी चौबे को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है। बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू का कोई भी मंत्री मोदी सरकार में शामिल नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में अपने 57 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की। बिहार में भाजपा और जदयू ने 17-17 और लोजपा ने 6 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ा था। इसमें भाजपा ने 17, जदयू ने 16 और लोजपा ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
 

prachi