पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ रामचंद्र पासवान को दी गई अंतिम विदाई

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 06:17 PM (IST)

पटनाः लोजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान आज पंचतत्व में विलीन हो गए। पासवान का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ यहां गंगा नदी के किनारे दीघा घाट पर किया गया। उनके बड़े पुत्र कृष्णराज पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी।

इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव समेत कई नेता उपस्थित थे। इससे पूर्व पासवान का पार्थिव शरीर सेवा विमान से पटना लाया गया और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को लोजपा कार्यालय ले जाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोजपा कार्यालय में पासवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि 17वां लोकसभा चुनाव जीतकर चौथी बार संसद में पहुंचे रामचंद्र पासवान को 12 जुलाई 2019 को दिल दौरा पड़ने के बाद नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 21 जुलाई को उनका निधन हो गया था।

Deepika Rajput