समस्तीपुर से पटना लौटे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, NIT के दीक्षांत समारोह में ले रहे हिस्सा

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 05:24 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिवसीय दौरे के चलते बिहार पहुंचे हैं। वह पटना में एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के आठवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं। राष्ट्रपति ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल लालजी टंडन भी मौजूद हैं। 

ज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दीक्षांत समारोह में रामनाथ कोविंद ने कहा कि बिहार का गौरव देश में अपनी अलग पहचाना बनाता है। राष्ट्रपति के रूप में बिहार आना मेरे लिए सुखद अनुभव है। उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा का एक बड़ा केंद्र है। 

इससे पहले राष्ट्रपति ने समस्तीपुर के पूसा स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लिया था। वहां राष्ट्रपति ने 33 छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था।

prachi