बिहार में कोरोना के इलाज के लिए रामविलास पासवान ने अपने सांसद कोष से दिए 1 करोड़

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के समुचित उपकरण सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अपने सांसद कोष से एक करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी है।

पासवान ने इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी को एक पत्र भेजा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि मैं अपने राज्यसभा सांसद कोष से बिहार में उपचाराधीन मरीजों के लिए समुचित चिकित्सा उपकरण और सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग को 1 करोड़ रुपए की तत्काल स्वीकृति प्रदान करने की अनुशंसा करता हूं। वहीं इसकी सूचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी गई है। पासवान ने इस राशि को तत्काल जारी करने की स्वीकृति दी है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को बिहार की पाटलिपुत्र सीट से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने भी अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। वहीं दूसरी ओर राजद प्रमुख लालू यादव ने भी अपनी पार्टी को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2.5 लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static