LJP अध्यक्ष ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- प्रधानमंत्री ने राम मंदिर पर क्लियर किया स्टैंड

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 04:03 PM (IST)

पटनाः लोजपा(लोक जनशक्ति पार्टी) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर बयान जारी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में कांग्रेस को अपना रुख साफ करना चाहिए।

रामविलास पासवान ने कहा कि राम मंदिर पर पीएम मोदी ने अपना स्टैंड क्लियर किया और उनका यह फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने पीएम मोदी के फैसले पर खुशी व्यक्त की है। साथ ही पासवान ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है और हम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि फिलहाल सरकार राम मंदिर को लेकर कोई अध्यादेश नहीं लाएगी।

इसके अतिरिक्त लोजपा अध्यक्ष ने सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर बयान जारी करते हुए कहा कि महिलाओं को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। पासवान ने कहा कि लोजपा हमेशा अपने उसूलों पर चलते हुए काम करती रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

prachi